Menu
blogid : 8295 postid : 67

आतंक

poems
poems
  • 12 Posts
  • 26 Comments

छाया सन्नाटा ,
बिलखतें लोग ,
खून से सनी लाशें ,
झुलसतें शहर,
कैसा हैं आतंक |

नफ़रत सें भरी दुनिया ,
इन्शानो क़ि बदलती फिदरत ,
न रब से डर,
न दिल में रहम,
कैसा हैं आतंक |

किसी क़ि आँखों में समुंदर भरा ,
कोइ चैन क़ि नींद सोया ,
चारो और लाशो क़ी ढेर ,
देश बिगड़ा सहमें लोग ,
कैसा हैं आतंक |

सहमी हैं दुनिया ,
परिजनों कें आने से पहलें,
देश दुनिया क़ी खबरे सुननें तक ,
कही कोई अपना तो नहीं ,
कैसा हैं आतंक |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply